गोहाना : बसें ना मिलने से परेशान छात्र-छात्राओं का बस स्टैंड पर जमकर हंगामा
Автор: K9 Media
Загружено: 2018-10-09
Просмотров: 2726
आए दिन रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल कभी सरकार की हठधर्मिता इन सब के बीच पीस रही आम जनता और आम जनता में सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी का हो रह है तो वो है देश भविष्य छात्र। मंगलवार की सुबह बसों की कमी के चलते परेशान हो रहे छात्र-छात्राओं को के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने गोहाना बस स्टैंड में जमकर बवाल काटा। इतना ही नही छात्र-छात्राओं ने कुछ देर के लिए रोडवेज डिपो के दोनों मेन गेटों को भी बंद कर दिया। छात्रों का आरोप है कि वो स्कूल कालेज पढ़ने जाते है कहीं घूमने नही । हरियाणा रोडवेज द्वारा जो पास हमारे बनाए गए है वो सिर्फ दिखावा है। हरियाणा रोडवेज की बसें कम है। ऐसे में प्राईवेट बसों में जातें है तो रोडवेज के पासों को मान्यता नही दी जाती। कई बार तो हमें गाली गलौच कर बसों से उतार दिया जाता है। ऐसे हालात में हम कैसी शिक्षा ग्रहण करें। सरकार छात्रों के स्कूल-कालेज तक आने-जाने के लिए सुविधा मुहैया करवाए।
उधर हरियाणा रोडवेज बसों की कमी की बात को लेकर जब ट्रांस्पोर्ट इंचार्ज राजेन्द्र खोखर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बसों की कमी नही है बसें अपने तय रूटों पर निरंतर चल रही है।
लेकिन तस्वीरों में आप नजारा देख सकतें है कैसे छात्र-छात्राओं को भाग-भाग कर बसों को पकड़ना पड़ रहा है। कैसे जान को जोखिम में डालकर बसों की खिड़कियों पर लटकते हुए सफर तय करना पड़ रहा है। अगर निरंतर देश के भविष्य के लिए ये हालात रहे तो हमारा देश कैसे तरक्की कर पाएगा।
#k9media #haryana #roadways
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: