RADHE RADHE[राधे राधे ब्रजवाली राधे] 84 KOS YATRA
Автор: BAJHAN BHAKTI with AI
Загружено: 2025-12-18
Просмотров: 72
अधिक नए वीडियो के लिए Subscribe करे:-
/ @aibhaktisongs
गीत:-
राधे राधे ब्रजवाली राधे
धीमे धीमे जप मन माहीं
साँस‑साँस में बस तू ही तू है
और न चाहत, और न चाही
राधे राधे ब्रजवाली राधे
श्री यमुना के ठंडे तट पर
माला माला नाम पिरो दूँ
तेरे चरणों में प्राण समर्पर
श्याम सुन्दर की प्राण पियारी
हम पर भी कर कृपा की बौछार
कण‑कण में बस जाए तेरा
मधुर ‘राधे’ नाम अपार
ब्रज की रज को माथे रगड़ूँ
सोचूँ भाग हमारे जागे
धूल तेरी चन्दन बन जाए
सुख‑दुख सारे दूर भागें
राधे राधे राधा राधा
जपते जपते मन विश्राम
भीतर की हर गाँठ पिघले
नाम बने बस एक ही धाम
राधा कुंड की शीतल लहरें
हृदय की ज्वाला शांत करें
डूबके नाम तुम्हारा लेता
भीगे नैन, विरह सब हरें
वृंदावन की गली‑गली में
तेरा ही तो गुणगान सुने
वृक्ष, पवन, पत्ते, पंछी
सब के मुख पे तेरा ही गुणे
राधे राधे बोलो साथी
संगत हो तो राह बने
जपते जपते चल पड़े हम
नाम तुम्हारा नौका बने
निद्रा आए तो स्वप्न में भी
राधा नाम ही ओठों पे हो
जागे तो भी पहला शब्द
‘राधे राधे’ ही मुख पे हो
हमारो धन बस राधा नाम
और न कोई धन की आशा
राधा राधा जपते जपते
कट जाए ये जन्म की भाषा
अंतिम साँस जो जब भी आए
जिह्वा पे बस नाम तेरा
राधे राधे कहते‑कहते
चलूँ ब्रज धाम, घर हो तेरा
BHAKTI BHAJAN with Ai चैनल के बारे में:
हमारा लक्ष्य आनंददायक गीतों के साथ सुंदर 3डी एनीमेशन बनाकर आपको भजन, आरती और भक्ति गीत से आनंद का अनुभव करवाना
और हर उम्र के भक्त को मधुर और सुकून देने वाले भक्ति गीतों के साथ भगवान के साथ मानसिक रूप से जूडने की अनुभूति करवाना है|
धन्यवाद.....
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: