आ रहा शताब्दी वर्ष है (Version 1) || Sangh Shatabdi Varsh Geet || Shatabdi Varsh 2025 || RSS
Автор: राष्ट्र चिंतक
Загружено: 2025-09-23
Просмотров: 4493
आ रहा शताब्दी वर्ष है, स्वयंसेवकों के मन में हर्ष है” – यह संघ गीत राष्ट्रभक्ति, संगठन और समरसता का प्रतीक है।
शाखा और स्वयंसेवकों की अनुशासनप्रिय परंपरा को समर्पित यह गीत, शताब्दी वर्ष 2025 की पावन बेला में प्रस्तुत।
जय भारत, जय माँ भारती 🙏
#RSS #SanghGeet #ShatabdiVarsh #DeshbhaktiGeet #RashtriyaSwayamsevakSangh #BharatMata #RashtraBhakti #sangathan
आ रहा शताब्दी वर्ष है,
स्वयंसेवकों के मन में हर्ष है ।
हमको गाँव गाँव में जाना है
देशभक्ति भाव को जगाना है.... (2)
शाखा से ही देश का उत्कर्ष है,
स्वयंसेवकों के मन में हर्ष है ।
आ रहा शताब्दी वर्ष है,
स्वयंसेवकों के मन में हर्ष है ।
व्यक्ति निर्माण ही राष्ट्र निर्माण है
संस्कारों का सृजन संस्कृति का त्राण है....(2)
भारत का युगों से यहीं आदर्श है,
स्वयंसेवकों के मन में हर्ष है ।
आ रहा शताब्दी वर्ष है,
स्वयंसेवकों के मन में हर्ष है ।
मन में देश भक्ति है संगठन की शक्ति है
राम जी की सेना हम जो कभी न थकती है....(2)
मातृ भू हितार्थ ये संघर्ष है,
स्वयंसेवकों के मन में हर्ष है ।
आ रहा शताब्दी वर्ष है,
स्वयंसेवकों के मन में हर्ष है ।
मन में समरसता, सद्भाव हो
विकसित अपना हर गाँव हो....(2)
हर वर्ग को करना स्पर्श है,
स्वयंसेवकों के मन में हर्ष है ।
आ रहा शताब्दी वर्ष है,
स्वयंसेवकों के मन में हर्ष है ।
स्वप्न केशव का साकार हो
माधव सा अपना विचार हो....(2)
चाह रहा यहीं भारतवर्ष है,
स्वयंसेवकों के मन में हर्ष है ।
आ रहा शताब्दी वर्ष है,
स्वयंसेवकों के मन में हर्ष है ।
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: