भगवान विष्णु के हंसावतार जन्मभूमि पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र के रक्षार्थ आचार्य प्रशांत जी का आवाहन 2
Автор: Hans Bhagwan
Загружено: 2025-08-19
Просмотров: 39
🌻🦢🌹 जय श्री हंस भगवान 🌹🦢🌻
जनपद प्रयागराज के पंचकोशीय, द्वादश माधव एवं बहिर्वेदीय परिक्रमा स्थल भगवान विष्णु के हंस अवतार की जन्मभूमि पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र [ हंस तीर्थ मंदिर, हंस कूप, संध्यावट वृक्ष एवं संकष्टहर माधव (प्रयाग के नवें माधव), गुरु गोरखनाथ आदि तपस्वियों की तप:स्थली आदि ] प्रतिष्ठानपुर (झूंसी-कोहना), गंगा तट, कुम्भ मेला क्षेत्र, प्रयागराज, उ. प्र. के पवित्र भूमि पर हो रहे अराजक तत्वों के अतिक्रमण को हटाकर संरक्षित करते हुए पौराणिक माहात्म्य के अनुरूप दर्शन - पूजन एवं परिक्रमा के समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करें।
🚩🦢🌳🌻पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र के रक्षार्थ पंच सूत्रीय निवेदन🌻🌳🦢🚩
1- पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्तकर हंस तीर्थ क्षेत्र से त्रिवेणी संगम तक कॉरिडोर बनें!
2- हंस तीर्थ मंदिर और हंस कूप का उसके पौराणिक, प्राचीन स्वरूप में जीर्णोद्धार हो!
3- पौराणिक संध्यावट वृक्ष के नीचे श्री संकष्टहर माधव पुनः स्थापित हो!
4- पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र के संरक्षण व दर्शन - पूजन का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग आगे आकर अपना बोर्ड स्थापित करें।
5- हंस तीर्थ क्षेत्र के दर्शनार्थ गए व्यास मुनि एवं अन्य संतों को अराजक तत्वों द्वारा प्रताड़ितकर झूंसी थाने में दर्ज फर्जी मु. अ. सं. (64 /2023) निरस्तकर अराजक तत्वों के विरुद्ध दर्ज मु. अ. सं. ( 231 / 2024) आदि पर शीघ्र ही दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए न्याय प्रदान हो !
🌻🦢🔔 आओ हम सब मिलकर पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र चलें 🔔🦢🌻
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: