रनिंग में!रेल कर्मचारियों को प्रमोशन में बड़ी राहत!WCR जोनल के GM ने पदोन्नति के नियमो में दी!छूट ,
Автор: SR NEWS24 LIVE
Загружено: 2025-12-15
Просмотров: 465
रनिंग में , रेलवे कर्मचारियों को प्रमोशन में बड़ी राहत,
WCR जोनल रेल्वे के GM ने पदोन्नति के नियमो में दी ,छूट ,
ALP ,अब LPG बनने के लिए ,छूट के साथ जारी की पात्रता ,
आप देख रहे हैं ,SR NEWS 24 LIVE…
इस वक्त की बड़ी खबर,
हमारे चेनल के रेलवे संवाददाता नई दिल्ली से रजनीश कुमार ने अपनी रिपोर्टिंग में विश्लेषण करके बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे से सामने आ रही है, जहाँ लोको रनिंग कैडर के सैकड़ों रेल्वे कर्मचारियों को प्रमोशन को लेकर बड़ी राहत दी गई है,
पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार रेलवे बोर्ड के RBE 101/2008 के तहत
रेलवे ट्रेन लोको पायलट शंटर, सीनियर ALP और ALP रेल कर्मचारियों को
ट्रेन लोको पायलट (गुड्स), लेवल-6 के पद पर प्रमोशन देने के लिए विशेष छूट GM ,WCR, जबलपुर द्वारा (Relaxation) मंजूरी दी गई है,यह आदेश WCR जोनल रेल्वे के जबलपुर (JBP) और भोपाल (BPL) मंडलदोनों के लिए जारी किया गया है,
जबलपुर मंडल (JBP) में
कुल 558 पद , रेलवे ट्रेन लोको पायलट (गुड्स)
भोपाल मंडल (BPL) में
कुल 109 पद – रेलवे ट्रेन लोको पायलट (गुड्स)
WCR जोनल के दोनों मंडलों भोपाल , जबलपुर में प्रमोशन वरिष्ठता (Seniority) के आधार पर किया जाएगा,
इस आदेश के तहत प्रमोशन के लिए पात्र होने के लिए मापदंड निम्न रहेंगा ,
रेलवे ट्रेन लोको पायलट शंटर, ,तीन महीने से कम सेवा वाले भी शामिल,
सीनियर ALP / ALP,जिनकी कम से कम 2 वर्ष की सेवा पूरी हो चुकी हो और जिन्होंने 60,000 किलोमीटर का अनुभव फुट प्लेट पर पूरा किया हो,
WCR जोनल रेलवे द्वारा कुछ जरूरी शर्तें भी तय की गई हैं,वह है,
रेलवे ट्रेन लोको पायलट (गुड्स) के रूप में कार्य करने की उपयुक्तता का प्रमाणन
शुरुआती 5 ट्रिप या 500 किलोमीटर तक चीफ लोको इंस्पेक्टर की निगरानी में,
कठिन सेक्शन में 7 दिन या 1000 KM तक को-रेल्वे ट्रेन लोको पायलट के रूप में कार्य,
इंडक्शन और रिफ्रेशर ट्रेनिंग अनिवार्य,
रेलवे ट्रेनिंग सेंटर्स में सिम्युलेटर किया हुआ,
ALP अनुपात 1.1 : 1.0 बनाए रखना अनिवार्य,
यह विशेष छूट 30 जून 2026 तक प्रभावी रहेगी,
इस आदेश पर डिजिटल हस्ताक्षर किए हैं,
श्रीमती पूर्णिमा जैन,
उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मुख्यालय)
पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर ने,
इस फैसले और आदेश के बाद
रेलवे लोको रनिंग स्टाफ में खुशी और राहत का माहौल है,
रेल कर्मचारियों का कहना है कि
लंबे समय से प्रमोशन की प्रतीक्षा कर रहे,रेलवे स्टाफ को
अब आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, #indianrailways #latestnews #srnews24 #srnews24live #railwayupdate #breakingnews #railwaycorruption #railwayemployees #railwaynews #india
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: