भारत में चलेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन!रेलवे के इतिहास में नया अध्याय!भारत में ग्रीन एनर्जी क्रांति!
Автор: SR NEWS24 LIVE
Загружено: 2025-12-21
Просмотров: 349
भारत में चलेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन,
रेलवे के इतिहास में नया अध्याय,
भारत अब रेलवे के क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी क्रांति की ओर तेज़ी से,
यह पहल न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि,
हमारे चेनल के रेलवे संवाददाता नई दिल्ली से रजनीश कुमार ने अपनी ग्राउंड रिपोर्टिंग में विश्लेषण उपरांत बताया कि
भारत अब रेलवे के क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी क्रांति की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है,
भारतीय रेलवे बहुत जल्द अपनी पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन देश को देने जा रहा है,
यह पहल न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी तकनीकी उपलब्धि मानी जा रही है,
भारतीय रेलवे की यह हाइड्रोजन ट्रेन ब्रॉड गेज पर चलेगी और इसे
दुनिया की सबसे लंबी, सबसे शक्तिशाली हाइड्रोजन ट्रेन
बताया जा रहा है,
इस ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे,
2, ड्राइविंग पावर कार,
8 ,यात्री कोच,
यह ट्रेन हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी, जिसमें हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के संयोजन से बिजली पैदा होगी,
इस प्रक्रिया में सिर्फ पानी (वॉटर वेपर) निकलेगा, यानी शून्य प्रदूषण,
इस ऐतिहासिक परियोजना के लिए हरियाणा के जींद जिले में हाइड्रोजन उत्पादन प्लांट तैयार किया जा रहा है,
यही प्लांट ट्रेन को ईंधन उपलब्ध कराएगा, जिससे यह पूरी तरह स्वदेशी और आत्मनिर्भर परियोजना बन जाएगी,
रेलवे अधिकारियों के अनुसार,
प्लांट में ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा,
यह ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल होगी,
डीज़ल ट्रेनों की तुलना में संचालन लागत कम होगी,
हाइड्रोजन ट्रेन से देश को कई बड़े फायदे मिलेंगे—
डीज़ल पर निर्भरता कम होगी,
कार्बन उत्सर्जन में भारी गिरावट आएगी,
प्रदूषण मुक्त यात्रा को बढ़ावा मिलेगा,
भारत के नेट ज़ीरो कार्बन लक्ष्य को मजबूती मिलेगी,
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह कदम भारत को ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन में वैश्विक लीडर बना सकता है,
हमारे चेनल के सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती चरण में हाइड्रोजन ट्रेन को,
नॉन-इलेक्ट्रिफाइड रूट्स,
कम भीड़ वाले सेक्शन
पर ट्रायल के तौर पर चलाया जाएगा,
सफल ट्रायल के बाद इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जाएगा,
रेलवे अधिकारियों ने हमारे चेनल को बताते हुए कहना है कि
“हाइड्रोजन ट्रेन भारतीय रेलवे के भविष्य की दिशा तय करेगी। यह तकनीक सुरक्षित, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल है।”
भारत पहली बार हाइड्रोजन ट्रेन को ब्रॉड गेज पर उतार रहा है,
मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा,
रेलवे तकनीक में आत्मनिर्भरता,
वैश्विक स्तर पर भारत की साख मजबूत,
हमारे चेनल के संवाददाता के अनुसार
“ग्रीन एनर्जी, आधुनिक तकनीक और आत्मनिर्भर भारत,
हाइड्रोजन ट्रेन के साथ भारतीय रेलवे रचने जा रहा है ,इतिहास।” #railwaycorruption #railwayupdate #srnews24live #breakingnews #indianrailways #latestnews #srnews24 #railwaynews #railwayemployees #india #हरियाणा #दिल्ली
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: