हंस तीर्थ की मुक्ति हेतु भगवन्नाम का जाप एवं योगी आदित्यनाथ जी को निर्देश - पुरी शंकराचार्य महाभाग
Автор: Hans Bhagwan
Загружено: 2025-08-25
Просмотров: 2532
President of India 🦢🌳🔔भगवन्नाम संकीर्तनकर हंस तीर्थ को उसके पौराणिक माहात्म्य के अनुरूप पुनः स्थापित करें - पुरी शंकराचार्य🔔🌳🦢
जनपद प्रयागराज के पंचकोशीय , द्वादश माधव एवं बहिर्वेदीय परिक्रमा स्थल भगवान विष्णु के हंस अवतार की जन्मभूमि पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र ( हंस तीर्थ मंदिर, हंस कूप, संध्यावट वृक्ष, संकष्टहर माधव - प्रयाग के द्वादश माधव में नवें माधव, गुरु गोरखनाथ जी की तप:स्थली आदि) प्रतिष्ठानपुर - झूंसी, गंगा तट, कुंभ प्रयागराज, उ प्र के संरक्षणार्थ चल रहे अभियान के क्रम में पूज्य गोवर्द्धमठ पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य स्वनामधन्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग ने हंस भगवान के श्रद्धालु उत्कर्ष की जिज्ञासा का समन करते हुए स्पष्ट किया कि हंस तीर्थ की मुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को निर्देशित किया जा चुका है किंतु अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है शासन प्रशासन को सक्रिय भूमिका निभाते हुए हंसतीर्थ को मुक्त करना चाहिए, उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान पुरी शंकराचार्य जी को है एवं इसके निदान हेतु बेसिक क्रिया भी हैं।
श्रद्धालुजनों को हंसतीर्थ की रक्षा हेतु भगवन्नाम संकीर्तन का आश्रय लेकर अपने सामर्थ्य अनुसार प्रकल्प में सक्रिय भूमिका निभानी होगी सवा लाख शिव - शिव मंत्र का जाप करना लाभकारी सिद्ध होगा ।
🔥 आओ हम सब मिलकर पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र चलें ।🔥
🌻🦢🌹 जय श्री हंस भगवान 🌹🦢🌻
जनपद प्रयागराज के पंचकोशीय, द्वादश माधव एवं बहिर्वेदीय परिक्रमा स्थल भगवान विष्णु के हंस अवतार की जन्मभूमि पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र [ हंस तीर्थ मंदिर, हंस कूप, संध्यावट वृक्ष एवं संकष्टहर माधव (प्रयाग के नवें माधव), गुरु गोरखनाथ आदि तपस्वियों की तप:स्थली आदि ] प्रतिष्ठानपुर (झूंसी-कोहना), गंगा तट, कुम्भ मेला क्षेत्र, प्रयागराज, उ. प्र. के पवित्र भूमि पर हो रहे अराजक तत्वों के अतिक्रमण को हटाकर संरक्षित करते हुए पौराणिक माहात्म्य के अनुरूप दर्शन - पूजन एवं परिक्रमा के समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करें।
🚩🦢🌳🌻पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र के रक्षार्थ पंच सूत्रीय निवेदन🌻🌳🦢🚩
1- पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्तकर हंस तीर्थ क्षेत्र से त्रिवेणी संगम तक कॉरिडोर बनें!
2- हंस तीर्थ मंदिर और हंस कूप का उसके पौराणिक, प्राचीन स्वरूप में जीर्णोद्धार हो!
3- पौराणिक संध्यावट वृक्ष के नीचे श्री संकष्टहर माधव पुनः स्थापित हो!
4- पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र के संरक्षण व दर्शन - पूजन का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग आगे आकर अपना बोर्ड स्थापित करें।
5- हंस तीर्थ क्षेत्र के दर्शनार्थ गए व्यास मुनि एवं अन्य संतों को अराजक तत्वों द्वारा प्रताड़ितकर झूंसी थाने में दर्ज फर्जी मु. अ. सं. (64 /2023) निरस्तकर अराजक तत्वों के विरुद्ध दर्ज मु. अ. सं. ( 231 / 2024) आदि पर शीघ्र ही दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए न्याय प्रदान हो !
🌻🦢🔔 आओ हम सब मिलकर पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र चलें 🔔🦢🌻
PMO India
Chief Minister Office Uttar Pradesh
Govardhan Math, Puri Peeth
हंस तीर्थ मुक्त हो
शास्त्री पुलकित
The President's Office
#1008guru
1008.Guru
@aadityavahini
MYogiAdityanath
Aavahan
Shivansh Narayan Dwivedi
Jagadguru Swami Yogeshwaracharya ji
Jagadguru Swami Yogeshwaracharya Maharaj
Jagadguru Swami Vasudevacharyaji Maharaj, Swami Vidyabhaskar jee Maharaj
Shri Raghwacharya AyodhyaDham
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: