ट्रेड यूनियन मान्यता के एक वर्ष पूरे होने पर!वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने मनाया!विजय दिवस!
Автор: SR NEWS24 LIVE
Загружено: 2025-12-15
Просмотров: 69
WCR जोनल रेल्वे ट्रेड यूनियन मान्यता के एक वर्ष पूरे होने पर, वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने मनाया, विजय दिवस,
रेल कर्मचारीयो ने आभार सप्ताह एवं विजय दिवस का भव्य आयोजन किया ,
कार्यक्रम WCRMS भोपाल मंडल कार्यालय में संपन्न हुआ,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि WCR जोनल रेल्वे के WCRMS के महामंत्री अशोक शर्मा रहे,
हमारे चेनल के रेलवे संवाददाता नई दिल्ली से बी के सोनू ने अपनी रिपोर्टिंग में, WCR जोनल के WCRMS भोपाल मंडल के सचिव आर के शर्मा ने चर्चा की तो , बताया कि WCR जोनल रेल्वे,
जबलपुर में ट्रेड यूनियन मान्यता प्राप्त एकमात्र संगठन बनने के एक वर्ष पूरे होने पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा शुक्रवार अर्थात दिनांक 12.12.2025 को कर्मचारी आभार सप्ताह एवं विजय दिवस का भव्य आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम भोपाल मंडल कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी एवं WCRMS पदाधिकारी उपस्थित रहे,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि WCR जोनल रेल्वे,WCRMS के महामंत्री अशोक शर्मा रहे, इस अवसर पर उनका जोरदार स्वागत किया गया,कार्यक्रम में WCRMS भोपाल मंडल सचिव कमलेश परिहार, कार्यकारी अध्यक्ष नितिन परमार, एसएमएस पूरी शाखा के सचिव संजय कटारे, प्रशासनिक शाखा से अजय सेन, राजीव रंजन, राजेंद्र सरिया, पुष्पलता पाठक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए
पीएनएम बैठक के दौरान इटारसी मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने हमारे चेनल को जानकारी दी कि इटारसी की विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी भी भोपाल पहुंचे और कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया, कार्यक्रम में युवाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली,
महामंत्री अशोक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यदि संगठन इसी प्रकार रेल कर्मचारी हितों में कार्य करता रहा, तो आने वाले वर्षों में भारतीय रेलवे में केवल तिरंगा झंडा रहेगा और अन्य संगठन स्वतः समाप्त हो जाएंगे, उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी 2026 से रेलवे बोर्ड स्तर पर रेल कर्मचारियों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर तेज कार्रवाई की जाएगी,
महामंत्री ने आगे बताया कि आठवां वेतन आयोग, हाईड्रॉप और रिस्क अलाउंस, तथा ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर संगठन लगातार संघर्ष कर रहा है,
इसके साथ ही अब तक 8 से 10 गरीब परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति दिलाई जा चुकी है ,
और, कई रेल कर्मचारियों के स्थानांतरण कराकर उन्हें राहत भी प्रदान की गई है,
कार्यक्रम के अंत में संगठन की एकजुटता और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के संकल्प के साथ विजय दिवस का समापन किया गया,
हमारे चेनल भी WCR जोनल रेल्वे के एक मात्र ट्रेड यूनियन,WCRMS को एक साल पूरा करने की बधाई & शुभकामनाएं देता है एवं आशा करते है कि रेल कर्मचारीयो के हित में WCRMS नेता , पदाधिकारी,सदस्यगण कार्य करते रहेंगे । #indianrailways #latestnews #srnews24live #breakingnews #railwayupdate #srnews24 #railwaycorruption #railwaynews #railwayemployees #india
Доступные форматы для скачивания:
Скачать видео mp4
-
Информация по загрузке: